भाईदूज के दिन जब छोटी बहन ने तिलक किया ओर मेने उनका आशीर्वाद लेकर जब 10 रुपये दिए तो मेरा छोटा भाई भी ज़िद करने लगा की - "मुझे कोई पेसे नही देता ,जब देखो तब दीदी को ही पेसे मिलते रहते हें "
ओर फिर कहने लगा की - "मुझे भी लड़की होना चाहिए था "
हम सब को हसी आ गयी , मेरे छोटे भाई की सोच के मुताबिक फ़ायदा तो लड़की बनने मे ही हे ।
लेकिन बात तो उसकी ठीक ही थी , अब आप ही देखिये ना बात चाहे भाई दूज की हो या रक्षाबन्धन की या नवरात्रि की , फ़ायदा हमेशा लड़कियों का ही होता हे ।
रक्षाबन्धन ओर भाईदूज को इन्हें ही पेसे मिलते हें ओर नवरात्रि के दिन जब कन्या को भोजन कराया जाता हे तब भी इन्ही के जलवे होते हें । एसे कई प्रसंग हें जिनमे लड़कियों को लड़कों से ज़्यादा महत्व दिया जाता हे ।
हम लड़कों को मिलता तो कुछ भी नही हे उपर से काम ओर करना पड़ता हे , कभी मम्मी ने कहा की जाओ चायपत्ति ले आओ , तो कभी तेल ले आओ तो कभी दादाजी ने कहा की जाओ बीड़ी ले आओ , अब इन काम को करने से मना किया तो लड़कों की आफ़त । अगर बहन ने उपवास रखा तब तो उनके जलवे , ये काजू बादाम वाली खीर , ये फल , ओर लड़के तो उपवास रख ही नही सकते ।
सच मे इतनी सारी सुविधाएँ मिलने के बाद किसका मन ना करे लड़की बनने का ??
बच्चों की सोच भी बहुत हद तक सही होती हे । आज सारा दिन छोटे भाई के चेहरे को निहारता रहा ओर उसके चेहरे पर खुशी ढूँढने की कोशिश करता रहा लेकिन जब कोई खुशी का पल उसके चेहरे पर ना दिखा तो जेब से 10 रुपये निकालकर अपने छोटे भाई को दे दिए ।
फिर तो उसके चेहरे की खुशी देखने लायक थी , इतना प्रसन्न की जेसे दुनिया की सारी खुशी उन 10 रुपयों मे उसे मिल गयी हो ।
मेरे चेहरे पर भी 1 छोटी सी मुस्कान खिल उठी ।
- विकास सोनी
ओर फिर कहने लगा की - "मुझे भी लड़की होना चाहिए था "
हम सब को हसी आ गयी , मेरे छोटे भाई की सोच के मुताबिक फ़ायदा तो लड़की बनने मे ही हे ।
लेकिन बात तो उसकी ठीक ही थी , अब आप ही देखिये ना बात चाहे भाई दूज की हो या रक्षाबन्धन की या नवरात्रि की , फ़ायदा हमेशा लड़कियों का ही होता हे ।
रक्षाबन्धन ओर भाईदूज को इन्हें ही पेसे मिलते हें ओर नवरात्रि के दिन जब कन्या को भोजन कराया जाता हे तब भी इन्ही के जलवे होते हें । एसे कई प्रसंग हें जिनमे लड़कियों को लड़कों से ज़्यादा महत्व दिया जाता हे ।
हम लड़कों को मिलता तो कुछ भी नही हे उपर से काम ओर करना पड़ता हे , कभी मम्मी ने कहा की जाओ चायपत्ति ले आओ , तो कभी तेल ले आओ तो कभी दादाजी ने कहा की जाओ बीड़ी ले आओ , अब इन काम को करने से मना किया तो लड़कों की आफ़त । अगर बहन ने उपवास रखा तब तो उनके जलवे , ये काजू बादाम वाली खीर , ये फल , ओर लड़के तो उपवास रख ही नही सकते ।
सच मे इतनी सारी सुविधाएँ मिलने के बाद किसका मन ना करे लड़की बनने का ??
बच्चों की सोच भी बहुत हद तक सही होती हे । आज सारा दिन छोटे भाई के चेहरे को निहारता रहा ओर उसके चेहरे पर खुशी ढूँढने की कोशिश करता रहा लेकिन जब कोई खुशी का पल उसके चेहरे पर ना दिखा तो जेब से 10 रुपये निकालकर अपने छोटे भाई को दे दिए ।
फिर तो उसके चेहरे की खुशी देखने लायक थी , इतना प्रसन्न की जेसे दुनिया की सारी खुशी उन 10 रुपयों मे उसे मिल गयी हो ।
मेरे चेहरे पर भी 1 छोटी सी मुस्कान खिल उठी ।
- विकास सोनी